सालों बाद भारत में दिखेगा शनि का चंद्रग्रहण, आसमान में दिखेगा अद्भुत नजारा

खगोलीय नजारा

18 साल बाद भारत में एक अद्भुत खगोलीय नजारा देखने को मिलने वाला है.

चंद्रग्रहण

भारत में 24 और 25 जुलाई की मध्यरात्रि को दुर्लभ चंद्रग्रहण देखने को मिलने वाला है.

कब लगेगा ग्रहण?

यह चंद्रग्रहण जुलाई में बेहद लंबे समय के बाद लगने जा रहा है. इसे आप नग्न आंखों से देख सकते हैं.

देखने का समय

चंद्रग्रहण को आप 24 जुलाई की रात 1:30 बजे के बाद देख सकते हैं. रात 1:44 तक चांद शनि ग्रह को पूरी तरह अपने पीछे छिपा लेगा.

शनि ग्रह

इसके ठीक 45 मिनट बाद यानी रात के 2:25 बजे शनि ग्रह चांद के पीछे से निकलते हुए धीरे-धीरे दिखाई देने लगेगा.

इन जगहों पर दिखेगा नजारा

भारत के अलावा यह नजारा चीन, म्यांमार, जापान और श्रीलंका में देखने को मिल सकता है.

लूनर ऑकल्टेशन ऑफ सैटर्न

वैज्ञानिकों ने इस खगोलीय घटना को 'लूनर ऑकल्टेशन ऑफ सैटर्न' नाम दिया है.

शनि का चंद्रग्रहण

बता दें कि शनि का चंद्रग्रहण तब होता है जब चांद शनि को अपनी ओट में छिपा लिता है. इस घटना से चांद के किनारे शनि के रिंग नजर आने लगते हैं.

दूरबीन

शनि के इन छल्लों को देखने के लिए छोटी दूरबीन का सहारा लिया जा सकता है.

फिर कब दिखेगा नजारा?

वैज्ञानिकों के मुताबिक यह नजारा एक बार फिर 3 महीने बाद देखने को मिल सकता है. इसके लिए आपको अक्टूबर का इंतजार करना पड़ सकता है.

Disclaimer

यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.