समुद्रशास्त्र

समुद्रशास्त्र में शरीर के हर अंग के आकार, प्रकार, रंग, बनावट का विशेष महत्व बताया गया है.

बहुत चीजों के बारे में चलता है पता

मान्यता है कि इसके आधार पर जातक की पर्सनालिटी, स्‍वभाव, सेहत, आर्थिक स्थिति आदि के बारे में पता लगाया जा सकता है.

पर्सनालिटी

ऐसे में आइए जानते हैं नाक की बनावट के आधार पर लोगों की पर्सनालिटी के बारे में.

जन्मजात निशान

कुछ लोगों की नाक के आगे के हिस्सा में किसी तरह का जन्मजात निशान होता है. यह निशान उनकी नाक को दो हिस्सों में बांटता है.

पैंसों की तंगी

ऐसे निशान जिन लोगों के नाक पड़ होते हैं, वे लोग हमेशा पैसों की तंगी से गुजरते हैं. इनके पास कभी पर्याप्त पैसे नहीं होते हैं.

चपटी नाक

वहीं, जिन लोगों की नाक चपटी होती है, वे बहुत ही सरल स्वभाव के होते हैं. उनके साथ कुछ भी हो जाए वे कभी भी अपनी सरलता को नहीं छोड़ते हैं.

चोंच के समान नाक

जिन लोगों को नाक चोंच के समान उठी हुई हो, ऐसे व्यक्ति को कभी भी धन की कमी नहीं होती है और ऐसे लोगों को बहुत सम्मान मिलता है.

किसी एक तरफ से झुकी

कुछ लोगों की नाक किसी एक तरफ से हल्की झुकी होती है. जिनकी नाम दायीं ओर झुकी हो वे स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से परेशान रहते हैं.

बड़े नथुने

वहीं, नाक के बड़े नथुने वाले लोग हमेशा हेल्दी रहते हैं. वे अपने जीवन में अच्‍छी सेहत का आनंद लेते हैं.

Disclaimer

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है.