पैसा तो कमाते हैं, लेकिन बचता नहीं है

अधिकतर धन को लेकर दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

इसके लिए ज्योतिष शास्त्र में बताए गए कुछ उपायों को किया जा सकता है.

इनके मुताबिक, कुछ चीजों को खरीदकर घर लाने से किस्मत चमकने लगती है और घर में बरकत आने लगती है.

हिंदू धर्म में शंख को काफी पवित्र माना जाता है. इसे धार्मिक शास्त्रों में वताओं की प्रिय वस्तु बताया गया है.

सनातन धर्म के किसी भी तरह के अनुष्ठानों, पूजा-पाठ या मांगलिक कार्यों में शंख बजाना अनिवार्य होता है.

घर में बने मंदिर या पूजास्थल में अच्छा बजने वाला शंख लाकर रख दें. ऐसा करने से ही सौभाग्य के द्वार खुल जाते हैं.

रोजाना पूजा के बाद शंख जरूर बजाना चाहिए. इसके ध्वनि से घर में एक सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है.

पूजा से पहले शंख में जल भरकर रखना चाहिए.

पूजा के बाद शंख का जल पूजा में उपस्थित सभी लोगों और घर के सभी हिस्सों में छिड़क देना चाहिए. इससे सभी तरह के वास्तु दोषों से मुक्ति मिलती है.