सांवली स्किन के लिए बेस्ट हैं काजोल के ये लिपस्टिक शेड्स

सांवला रंग

भारत में अधिकतर महिलाओं का रंग सांवला होता है. इस रंग की महिलाएं देखने में बहुत खूबसूरत लगती हैं.

लिपस्टिक शेड

वैसे तो सांवली रंग की महिलाओं पर लिपस्टिक के हर शेड्स अच्छे लगते हैं, लेकिन इस लेख में आपको कुछ ट्रेंडी लिप शेड्स के बारे में बताएंगे तो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे.

काजोल की लिप शेड्स

बॉलिवुड एक्ट्रेस काजोल के ये लिपस्टिक शेड्स आप ट्राई कर सकती हैं.

रेड

डस्की स्किन के लिए परफेक्ट ये काजोल की रेड शेड लिपस्टिक आपको स्टनिंग लुक दे सकती है.

पिंक

काजोल की ये पिंक शेड की लिपस्टिक आपको खास लुक दे सकता है.

पीच

अगर आप लाइट कलर पसंद करती हैं तो काजोल की ये पीच शेड आपको पसंद आ सकती है.

बेबी पिंक

क्लासी लुक के लिए काजोल की बेबी पिंक लिपस्टिक भी अच्छा आप्शन है.

मौवे

डिफ्रेंट दिखने के लिए आप अपने होठों पर काजोल के मौवे शेड्स भी ट्राई कर सकती हैं.

लाइट ब्राउन

काजोल की ये लाइट ब्राउन लिपस्टिक आपको एलिगेंट लुक दे सकती है.