औरत शब्द का मतलब जानकर झुक जाएगा आपका सिर, हो जाएंगे शर्मसार

औरत शब्द आम बोलचाल की भाषा में बहुत आम है. औरत, यानी किसी महिला को संबोधित करना, लेकिन क्या आप जानते हैं औरत शब्द का मतलब?

अगर आपको औरत शब्द का मतलब पता चल गया तो हो सकता है कि आप अगली बार किसी को औरत बुलाने से बचें.

जी हां, औरत शब्द का अर्थ बिलकुल ऐसा जिसकी आप बिलकुल भी उम्मीद नहीं सकते.

वहीं, अगर आप सोचते हैं कि औरत का मतलब महिला होता है तो ये गलत है. आइए जानते हैं कि इस शब्द का असली मतलब

औरत शब्द कहां से आया?

औरत शब्द हिंदी में फारसी व अरबी भाषा से आया है, जिसका मतलब होता है कि किसी महिला का गुप्तांग.

जी हां, अरबी में औरत शब्द की पहचान केवल उसके गुप्तांग भर हैं. उसके अलावा औरत शब्द का कोई मतलब नहीं. इसी कारण औरत शब्द का विरोध होता रहता है.

Disclaimer

यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.