रावण ने क्यों की थी अपनी तीसरी पत्नी की हत्या? इस शर्त पर बख्शी थी बाकियों की जान

रामायण

हिंदू धर्म शास्त्र रामायण में रावण और राजा रामचंद्र से जुड़ी हर एक जानकारियां वर्णित हैं.

रावण ने की थीं तीन शादियां

रामायण की मानें, तो लंका के राजा रावण ने तीन शादियां की थीं. हालांकि, सर्वाधिक जिक्र रावण की प्रिय पत्नी मंदोदरी का ही मिलता है.

धन्यमालिनी था दूसरी पत्नी का नाम

मंदोदरी के अलावा रावण की दूसरी पत्नी का नाम धन्यमालिनी था, जो मंदोदरी की छोटी बहन थी.

रावण ने कर दी थी हत्या

वहीं, रावण की तीसरी पत्नी को लेकर मान्यता है कि उसने उसकी हत्या कर दी थी. आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह.

शास्त्रों में मिलती हैं अलग-अलग जानकारियां

शास्त्रों में इस बात को लेकर अलग-अलग जानकारियां मिलती हैं कि रावण ने अपनी तीसरी पत्नी की हत्या क्यों की.

भगवान विष्णु की भक्त थीं तीनों पत्नियां

हालांकि, कुछ जगहों पर जानकारी मिलती है कि रावण की तीनों पत्नियां भगवान विष्णु की अनन्य भक्त थीं.

शादी के बाद छोड़ दी थी भक्ति

लेकिन रावण से शादी के बाद मंदोदरी और धन्य मालिनी ने भगवान विष्णु की भक्ति छोड़ी दी थी, जबकि तीसरी पत्नी नहीं छोड़ पाई थी.

क्रोध में की थी हत्या

शास्त्रों की मानें, तो भगवान विष्णु की भक्ति न छोड़ना ही तीसरी पत्नी के मौत का सबसे बड़ा कारण था. कहा जाता है कि इसी बात से क्रोधित होकर रावण ने अपनी तीसरी पत्नी की हत्या कर दी थी.

Disclaimer

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.