रामायण तो आप सबने पढ़ी ही होगी. आप ये तो जानते ही होंगे कि भगवान राम के साथ उनके भाई लक्ष्मण भी वनवास चले गए थे.
लक्ष्मण का बड़े भाई के प्रति प्रेम देखकर ही आज भी कहा जाता है कि भाई हो तो लक्ष्मण जैसा.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि लक्ष्मण की पत्नी तब तक निद्रा में रहीं, जब तक लक्ष्मण वनवास से नहीं लौटे.
लक्ष्मण की पत्नी का नाम उर्मिला था, वे माता सीता की छोटी बहन थीं.
ऐसा कहा जाता है कि जब लक्ष्मण वनवास गए तो उन्होंने निद्रा देवी से एक वरदान मांगा.
लक्ष्मण ने निद्रा देवी से कहा कि वनवास में मुझे भैया-भाभी की रक्षा करनी है, इसलिए मैं रात्रि को सो नहीं सकता. उन्होंने 14 साल तक नींद नहीं आने का वरदान मांगा.
निद्रा देवी ने लक्ष्मण से कहा कि तुम्हारे हिस्से की नींद किसी और को लेनी होगी. इस पर लक्ष्मण ने अपनी पत्नी उर्मिला का नाम बताया.
उर्मिला ने भी इसे स्वीकार किया, ताकि उनके पति बिना निद्रा लिए राम-सीता की सुरक्षा करते रहे. इसलिए उर्मिला 14 साल सोती रहीं.
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.