3 दिसंबर को आएंगे 5 राज्यों के चुनाव परिणाम, जानें किस राज्य में कब होगी वोटिंग
इस साल के अंत में देश के 5 राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा के चुनाव होने हैं.
इसे देखते हुए चुनाव आयोग ने मतदान की तिथि का ऐलान कर दिया है. आइए जानते हैं.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि राजस्थान में 23 नवंबर, तो मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को चुनाव होंगे.
वहीं, तेलंगाना में 30 नवंबर और मिजोरम में 7 नवंबर को चुनाव होंगे.
छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान पूरी की जाएगी. पहले चरण के मतदान 7 नवंबर को, तो दूसरे चरण के मतदान 17 नवंबर को होंगे.
वहीं, मतदान के नतीजों की घोषणा 3 दिसंबर को की जाएगी. इस दौरान पांचों राज्यों को मिलाकर कुल 679 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे.
चुनाव आयोग के अनुसार मध्य प्रदेश में कुल 5.6 करोड़ मतदाता हैं. वहीं, छत्तीसगढ़ में 2.03 करोड़ वोटर हैं.
राजस्थान में 5.25 करोड़, तेलंगाना में 3.17 करोड़, तो मिजोरम में 8.52 लाख मतदाता हैं.
इन पांचों राज्यों में 60.2 लाख मतदाता पहली बार वोट करेंगे. इस दौरान सभी पांच राज्यों में करीब 1.77 लाख बूथ बनेंगे हैं.