आपके पालतू जानवर के लिए जहरीले हो सकते हैं ये फूड्स, बिल्कुल न करें खिलाने की गलती

कुत्ते

पालतू की सही से देखभाल न करने पर ये बीमार हो जाते हैं. इनके एंजाइम और डाइजेस्टिव सिस्टम इंसानों से एकदम अलग होते हैं.

क्या न खिलाएं

ऐसे में इन चीजों को खिलाने से उनकी तबियत खराब हो सकती है.

चॉकलेट

चॉकेलट के सेवन से कुत्तों के शरीर में एलर्जी होने लगती है. उन्हें कभी भी ये न खिलाएं.

लहसुन-प्याज

इनमें पाया जाने थायोसल्फेट कुत्ते के ब्लड सेल्स को नुकसान पहुंचाते हैं, जिससे उन्हें एनीमिया की समस्या हो सकती है.

ड्राई फ्रूट्स

बादाम-अखरोट जैसे ड्राई फ्रुट्स में काफी मात्रा में ऑयल और फैट होता है, ये आपके कुत्ते में उल्टी और कमजोरी की परेशानी खड़ी कर सकता है.

फैटी मीट

कुत्ते को भुना हुआ मीट बिल्कुल भी न खिलाएं. इससे उनके अग्नाशय में सूजन की समस्या हो सकती है.

नमक

कुत्‍तों को ज्यादा नमक खिलाने से उनको डिहाइड्रेशन और बार-बार पेशाब आने की समस्या हो सकती है.

एवोकाडो

कुत्तों को एवोकाडो खिलााने से उनकी आंतों में सूजन की समस्या हो सकती है.

चीनी

कुत्तों को कैंडी, च्युइंग गम और केक जैसे चीनीयुक्त चीजें न खिलाएं. इससे उनका शरीर सुस्त होने लगता है.

Disclaimer:

यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.