यहां पर आपको एक तस्वीर दिख रही होगी, इसमें आपको B ही B नजर आ रहा होगा.
लेकिन इसी तस्वीर में एक अक्षर भी छुपा हुआ है, जिसे आपको खोजकर दिखाना है.
आपका काम हम कुछ आसान कर देते हैं, इसमें जो अक्षर छिपा हुआ है, वह 8 है. इसे ही आपको खोजकर दिखाना है.
ध्यान रहे 8 को खोजने के लिए आपके पास मात्र 10 सेकंड का टाइम है. इससे ज्यादा वक्त आप नहीं ले सकते.
आपसे पहले भी कई लोग तस्वीर में 8 खोजने का प्रयास कर चुके हैं, लेकिन अधिकतर असफल रहे.
यदि आपको भी इसमें 8 खोजना है, तो तेजी से अपनी नजरें दौड़ानी होंगी. तभी आप इसमें सफलता पा सकेंगे.
आप चाहें तो इस काम में अपने दोस्तों की भी मदद भी ले सकते हैं, ताकि जल्द से जल्द 8 खोज पाएं.
यहां पर आपको काले गोले में 8 दिख ही गया होगा, जिन्होंने इसे खोज लिया था वे ही विजेता हैं.
यहां दी गई जानकारी इंटरनेट से ली गई है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.