फोटो में 13 के बीच खोजकर दिखा दो 12, आप कहलाएंगे चाणक्य से भी तेज

यहां पर आपको एक तस्वीर नजर आ रही होगी, इसमें 13 ही 13 दिख रहे होंगे.

लेकिन इस तस्वीर में एक डिजिट छिपी हुई है, जिसे आपको खोजकर दिखाना है.

हम आपका काम थोड़ा आसान कर देते हैं, आपको इस तस्वीर में 12 खोजकर दिखाना है.

आपका टास्क ये है कि तस्वीर में 12 खोजने के लिए आपके पास मात्र 10 सेकंड हैं.

ध्यान रहे, आप 10 सेकंड से ज्यादा का समय नहीं ले सकते, वरना आप विनर नहीं कहलाएंगे.

आपसे पहले कोई लोग इस तस्वीर में 12 खोजने की कोशिश कर चुके हैं. लेकिन वे इसमें नाकाम रहे.

इस तस्वीर में आपको 12 खोजना है तो तेजी से नजर दौड़ाइए, आपको 12 नजर आ जाएगा.

अब आपको यहां पर लाल गोले में 12 नजर आ गया होगा. जिन्होंने इसे खोजा वे विजेता हैं.

Disclaimer

यहां दी गई जानकारी इंटरनेट से ली गई है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.