फ्रांस की राजधानी पेरिस में ओलंपिक 2024 का आगाज हो चुका है.
ओलंपिक में मेडल जीतना हर खिलाड़ी का सपना होता है. इसके लिए वो अपनी जी जान लगा देता है.
मेडल जीतने के बाद खिलाड़ियों को स्वदेश में कई करोड़ रुपये मिलते हैं. आइए जानते हैं ऐसे 5 देशों के बारे में, जो चैंपियन बनने पर अपने खिलाड़ियों को मालामाल कर देते हैं.
इस लिस्ट में पहला नाम सिंगापुर का आता है. सिंगापुर ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को 6 करोड़ 20 लाख रुपये देता है.
वहीं, सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को 3 करोड़ और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को 1 करोड़ 50 लाख रुपये दिए जाते हैं.
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ताइवान आता है. यहां गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को लगभग 6 करोड़, सिल्वर मेडल पर 2 करोड़ और ब्रॉन्ज मेडल पर 1 करोड़ 50 लाख रुपए मिलते हैं.
मोरक्को गोल्ड मेडल जीतने वाले अपने खिलाड़ियों को 1 करोड़ 84 लाख, सिल्वर मेडल पर 1 करोड़ 14 लाख और ब्रॉन्ज मेडल पर 68 लाख रुपए देता है.
स्पेन में गोल्ड मेडल जीतने पर 89 लाख रुपए मिलते हैं. वहीं, सिल्वर मेडल पर 44 लाख और ब्रॉन्ज मेडल पर 27 लाख रुपए दिए जाते हैं.
फ्रांस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने पर अपने खिलाड़ियों को 59 लाख, सिल्वर मेडल पर 22 लाख और ब्रॉन्ज मेडल पर 13 लाख रुपए देता है.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.