सास-बहू का रिश्ता बेहद नाजुक होता है. एक घर में साथ रहने के दौरान कई बार मनमुटाव हो जाता है.

कुछ समय बाद यह मनमुटाव नोकझोंक में बदल जाता है. ऐसे में पास होकर भी सास-बहू के रिश्ते में दूरी आ जाती है.

सास बहू के झगड़े को कम करने के लिए मा दुर्गा या गौरी माता को लाल साड़ी चढ़ाएं.

इसके बाद इस साड़ी को अपनी सास को गिफ्ट करें. वहीं यह उपाय सास बहू के लिए भी कर सकती है.

सास-बहू के झगड़े को कम करने के लिए गले में चांदी की चेन पहने लें.

सास-बहू एक दूसरे को सफेद वस्तु देने और लेने से बचें.

रोज सुबह उठकर जल में गुड़ मिलाकर भगवान सूर्या को चढ़ाएं.

सास के साथ संबंध अच्छे करने के लिए माथे पर हल्दी या केसर का तिलक लगाएं.

सूर्योदय से पहले ही घर में झाडू लगा लें और घर का कूड़ा फेंक दें.

अपनी सास को 12 लाल और 12 हरी कांच की चूड़ियां भेंट करें ऐसे में रिश्ते में सुधार आता है.

(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)