इस मुगल बादशाह का हुआ था अपहरण, जानें सिपहसालार ने ही क्यों बनाया बंदी

मुगलों का दौर

एक दौर हुआ करता था जब मुगल काफी ताकतवर हुआ करते थे. दिल्ली पर उनका कब्जा हुआ करता था.

किडनैप

लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक मुगल बादशाह ऐसे भी रहे हैं जिनका किडनैप हो गया था.

जहांगीर

जिन मुगल बादशाह का किडनैप हुआ था, उनका नाम जहांगीर था. जहांगीर बादशाह अकबर के बेटे थे.

सिपहसालार

जहांगीर का अपहरण किसी और ने नहीं बल्कि उन्हीं के सिपहसालार महाबत खां ने कर लिया था.

खास सिपहसालार

महाबत खां किसी समय जहांगीर के खास हुआ करते थे. जहांगीर भी उन पर खूब भरोसा करते थे.

बेगम नूरजहां

लेकिन महाबत खां को जहांगीर की बेगम नूरजहां का व्यवहार पसंद नहीं था. इसलिए उसने बादशाह का अपहरण किया.

बुरी संगत

1626 में महाबत खां ने जहांगीर का अपहरण किया था. महाबत खां का कहना था कि मैं बादशाह को बुरी संगत से बचा रहा हूं.

तबीयत नासाज

जहांगीर तो अपहरण से छूट जाते हैं. लेकिन फिर उनकी तबीयत खराब रहने लगी थी.

Disclaimer

यहां दी गई जानकारी इंटरनेट से ली गई है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता.