हमारे 7 पसंदीदा फूड जो कुछ देशों में हैं बिल्कुल बैन

वैरायटी

खाने-पीने की बात हो तो भारत हमेशा सभी देशों से आगे रहता है. यहां हर कदम पर खाने की अलग-अलग वैरायटी मिलती है.

बैन

लेकिन क्या आप जानते हैं, भारत के लोगों के दिल में बसने वाले कुछ खाने की चीजें विदेशों में बिल्कुल बैन है. चलिए आपको बताते हैं उन चीजों के बारे में.

कबाब

बाजार में मिलने वाले कबाब वेनिस, ईटली में बैन है. क्योंकि वहां के लोगों इन्हे प्रेजेंट करने के तरीके को पसंद नहीं करते.

समोसा

समोसा भारतीयों का पसंदीदा स्नैक सोमालिया में बैन है. क्योंकि यहां लोकल खाने को ज्यादा तवज्जो दी जाती है.

घी

भारत में देसी घी को खाने में स्वाद और सेहत के नजरिए से अच्छा माना जाता है. लेकिन ये US में बैन है. वहां इसे दिल की बीमारी और मोटापे की वजह माना जाता है.

जैली

भारत में हर दुकान पर जैली टॉफी बिकती है, लेकिन ये ऑस्ट्रेलिया में बैन है.

चवणप्राश

हर सर्दियों के मौसम में खाए जाने वाले इस चवणप्राश को साल 2005 में कनाडा ने बैन कर दिया. उन्होंने पाया कि इसमें ज्यादा मात्रा में लेड और मरक्यूरी मौजूद है.

कैचप

ऐसा कोई नहीं जहां फ्राइड फूड बिना कैचप या सॉस के परोसा जाता हो. लेकिन ये फ्रांस में पूरी तरह से बैन है.

दूध

भारत में खुला दूध खूब पिया जाता है, लेकिन कनाडा में अनपैश्चराइज्ड मिल्क बैन है. वहां पैश्चराइज्ड दूध यानी बॉटल और पैकेट वाला दूध ही पिया जाता है.