जहरीली हवाओं से बचना है तो घर पर लगा लें ये इंडोर पौधे, प्रदूषण भी कुछ नहीं उखाड़ पाएगा

इंडोर प्लांट्स

दिल्ली में इन दिनों प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है. जहरीली हवाएं हमारे फेफड़ों को नुकसान पहुंचाती हैं.

इंडोर प्लांट्स के फायदे

दमघोंटू हवा से खुद को सुरक्षित रखने के लिए आप अपने घर पर इन एयरप्यूरिफाइंड पौधों को लगा सकते हैं. इससे आपके घर की हवा शुद्ध बनी रहेगी.

स्नेक प्लांट

यह प्लांट घर को टोल्यूनि, जाइलीन, बेंजीन, और फार्मलाडेहाइड जैसे प्रदूषकों से दूर रखता है.

मनी प्लांट

मनी प्लांट को घर में लगाने से हवा शुद्ध रहती है और घर में सुख-समृद्धि भी आती है.

लेडी पाम

यह हवा को शुद्ध करने के साथ ही वातावरण में मौजूद जहरीली गैस को दूर करता है.

बांस का पौधा

बांस का पौधा घर के वातावरण को साफ़ रखता है. प्रदूषण से बचने के लिए आप इसे घर पर लगा सकते हैं.

तुलसी

तुलसी का पौधा हवा से कार्बन ऑक्साइड, कार्बन मोनोऑक्साइड, और सल्फरर डाइऑक्साइड जैसी हानिकारक गैसों को हटाता है.

स्पाइडर प्लांट

यह प्लांट हवा से फॉर्मल्डिहाइड, अमोनिया, और बेंजीन जैसे हानिकारक दूषित पदार्थों को निकालता है.

एलोवेरा

एलोवेरा का पौधा हवा को शुद्ध करता है और त्वचा के लिए भी लाभदायक है.

Disclaimer:

यहां दी गई जानकारी रिसर्च पर आधारित है, लेकिन Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.