100 बार रगड़ने के बाद भी नहीं साफ होती काली कढ़ाई? ये ट्रिक्स निकालेंगे जिद्दी कालापन

कढ़ाही

बर्तन धोने में सबसे ज्यादा आफत तब आती है, जब काली और चिपचिपी कढ़ाई साफ ही नहीं होती है

टिप्स

अगर आप भी काली और चिपचिपी कढ़ाई को साफ करते-करते थक जाते हैं, तो ये टिप्स आपकी मदद कर सकते हैं.

टूथब्रस और कास्टिक सोडा

कास्टिक सोडा को पानी में उबालकर इसे कढ़ाही में डालें. इसके बाद टूथब्रश की मदद से कढ़ाही साफ करें.

नमक का पानी

गर्म पानी में 3-4 चम्मच नक डालकर कढ़ाही साफ करने से भी ये चमकने लगती है.

डिटर्जेंट और नींबू

कढ़ाही को गैस स्टोव पर रखकर उसमें पानी डाल दें. इसके बाद पानी में 1 नींबू का रस डाल दें. ऐसे साफ करने से गंदी कढ़ाही साफ हो जाएगी.

टमाटर

टमाटर के रस से कढ़ाही साफ करने से भी ये चमकने लगती है.

विनेगर

विनेगर और नींबू के रस का घोल बनाकर कढ़ाही साफ करने से भी ये चमकने लगती है.

सिरका और प्याज

1 कप गर्म पानी, 1-2 चम्मच बेकिंग सोडा और सिरके में प्याज का रस मिलाकर कढ़ाही साफ करें.

नींबू और नमक

काली कढ़ाही में पानी भरकर इसे गैस पर चढ़ा दें. अब इसमें 1 चम्मच नींबू का रस और नमक मिलाएं. इससे कढ़ाही साफ हो जाएगी.

Disclaimer:

यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.