लड़के-लड़कियां ध्यान दें, जया किशोरी ने ऐसे लोगों को शादी न करने की सलाह दी

शादी को लेकर जया किशोरी की सलाह

वैसे तो कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी (Jaya Kishori) खुद की शादी को लेकर चर्चा में रहती हैं, लेकिन अब उन्होंने लड़कों और लड़कियों को शादी को लेकर सलाह दी है.

इससे अच्छा शादी ना करें!

जया किशोरी ने शादी को लेकर एक बात कही कि लोग बाहर एक लड़ाई लड़ रहे हैं. अगर घर आकर भी लड़ना पड़े तो इससे अच्छा शादी ना करें.

अकेले रहो!

जया ने कहा कि ऐसी शादी से अच्छी कि आप अकेले रहो.

थक हारकर घर दिखता है

शादी का क्या फायदा?

शादी का क्या फायदा?

वे कहती हैं, इंसान ये सोचकर घर आता है कि उसे घर पर आराम मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं होता तो शादी का क्या फायदा?

लड़का-लड़की दोनों के लिए

जया ने कहा कि ये बात दोनों पर लागू होती है, लड़की हो या चाहे लड़का.

घर सुकून देता है

उन्होंने कहा कि चाहे लड़की बाहर काम कर रही हो या लड़का, घर की याद इसलिए ही तो आती है, क्योंकि वहां सुकून मिलता है.

तो शादी करने का फायदा नहीं

उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा कि बाहर हमें घर की याद आती है, घर का खाना, या घर जाना है तो अगर घर जाकर भी लड़ाई हो तो फिर शादी करने का कोई फायदा नहीं.

(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.)