किस उम्र में करनी चाहिए बच्चों की जनेऊ? जानें

16 संस्कारों का वर्णन

हिंदू धर्म शास्त्रों में 16 संस्कारों का वर्णन मिलता है.

उपनयन संस्कार

इन्हीं संस्कारों में से एक है जनेऊ. इसे उपनयन संस्कार भी कहा जाता है.

जनेऊ धारण करना

सनातन धर्म में पुरुषों के लिए जनेऊ धारण करना बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है.

शास्त्रों में बताए गए हैं नियम-कानून

शास्त्रों में जनेऊ धारण करने के कई नियम-कानून बनाए गए हैं.

क्या है जनेऊ पहनने की सही उम्र

ऐसे में आइए जानते हैं शास्त्रों में जनेऊ को लेकर सही उम्र क्या बताई गई है.

जनेऊ पहनने की सही उम्र

शास्त्रों की मानें, तो जनेऊ पहनने की सही उम्र 9, 11 और 13 वर्ष होती है.

शादी के समय जनेऊ

इसके बाद जनेऊ पहनना उचित नहीं माना जाता है. आजकल कई लोग शादी के समय जनेऊ धारण करते हैं, शास्त्रों में इसे उचित नहीं माना गया है.

बाएं कंधे से पहनना चाहिए जनेऊ

शास्त्रों की मानें, तो जनेऊ हमेशा बाएं कंधे से पहनना चाहिए. लघुशंका के समय जनेऊ को कान पर दो बार मोड़ना चाहिए. वहीं, दीर्घशंका के समय तीन बार मोड़ना चाहिए.

Disclaimer

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.