राक्षसों के नाम पर हैं भारत के ये 5 शहर, UPSC के स्टूडेंट्स भी नहीं जानते होंगे

देवी-देवता

भारत में कई ऐसे शहर हैं, जिनके नाम देवी-देवताओं पर रखे गए हैं. इनके बारे में कई लोग जानते हैं.

राक्षसों के नाम

लेकिन भारत में कई ऐसे शहर भी हैं, जो राक्षसों के नाम पर रखे गए हैं. ये अपने लिए चौंकाने वाली बात होगी.

5 शहर

चलिए, जानते हैं कि भारत के कौनसे 5 शहर हैं, जो राक्षसों के नाम पर रखे गए हैं.

जालंधर

पंजाब का जालंधर शहर देश में खूब फेमस है. ऐसा कहा जाता है कि इसका नाम राक्षस जलंधर के नाम पर है.

पलवल

हरियाणा के पलवल शहर का नाम तो आपने सुना ही होगा. पलवल का नाम राक्षस पलंबासुर पर पड़ा है.

तिरुचिरापल्ली

तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली शहर को पहले थिरिसिपुरम नाम से जाना जाता था. इस शहर का नाम थिरिसरन नामक राक्षस पर पड़ा है.

गया

बिहार का गया शहर खूब फेमस है. इस शहर का नाम राक्षस गयासुर के नाम पर रखा गया था.

मैसूर

कर्नाटक का मैसूर शहर घूमने के लिए खूब फेमस है. इस शहर का नाम महिषासुर के नाम पर रखा गया था.

Disclaimer

यहां दी गई जानकारी इंटरनेट से ली गई है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.