श्रीलंका के खिलाफ 'हिट मैन' रचेंगे इतिहास, 3 छक्के लगाते ही बनेंगे ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज

टी20 सीरीज की शुरुआत

27 जुलाई से भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है.

रोहित शर्मा हैं कप्तान

टी20 सीरीज की समाप्ति के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इसमें रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी गई है.

रोहित पर टिकी होंगी नजरें

श्रीलंका के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज में सभी की नजरें हिट मैन पर टिकी होंगी.

खास रिकॉर्ड करेंगे नाम

क्योंकि इस सीरीज में 3 छक्का लगाते ही हिट मैन एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले हैं.

लगा चुके हैं 231 छक्के

दरअसल, अभी तक के अपने इंटरनेशनल करियर में रोहित शर्मा कुल 231 छक्के लगा चुके हैं.

3 छक्के लगाने पर

वहीं, अब अगर वे 3 छक्के और लगाते हैं, तो इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम 234 छक्के दर्ज हो जाएंगे.

दुनिया के पहले बल्लेबाज

जो कि बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज होंगे.

इयॉन मॉर्गन

अभी यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयॉन मॉर्गन के नाम है. उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 233 छक्के लगाएं हैं.

धोनी ने लगाएं हैं 211 छक्के

वहीं, टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 211 छक्के लगाएं हैं. वे भारत की ओर से बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं.