पढ़ने में कमजोर हैं बच्चे? तो आज ही अपना लें Modern Parenting के ये 10 तरीके

टाईम टेबल बनाएं

बच्चों की पढ़ाई के लिए टाईम टेबल बनाएं. इसमें हर विषय को समय-समय पर पढ़ाएं.

सुबह के समय करवाएं पढ़ाई

सुबह के समय माइंड फ्रेश रहता है. उस बच्चे जो भी पढ़ते हैं उन्हें सब याद रहता है.

पूरी नींद लें

बच्चों को पूरी नींद लेने दें. नींद पूरी ना लेने से वे चिड़चिड़े हो जाते हैं और उनका पढ़ने में मन नहीं लगता है.

बोलते समय सिखाएं नए-नए शब्द

बच्चों से बात करते समय उन्हें नए-नए शब्द सिखाएं इससे उनका ज्ञान भी बढ़ेगा और पढ़ने में उनका मन लगेगा.

प्रैक्टिकल नॉलेज

बच्चे थ्योरी से ज्यादा प्रैक्टिकल चीजों को जल्दी कैच कर पाते हैं. इसलिए उन्हें इस तरीके से पढ़ाएं.

फ्रैंक होकर पढ़ाएं

बच्चों को अगर आप स्ट्रिक्ट होकर पढ़ाएंगे तो वह पढ़ाई को बोझ की तरह लेंगे. उनके साथ फ्रैंक रहेंगे तो उनका पढ़ाई में मन लगेगा.

ब्रेक लेकर पढ़ाएं

लगातार पढ़ते रहने से भी बच्चे का पढ़ाई में मन नहीं लगता है. इसलिए उन्हें बीच-बीच में ब्रेक देते रहें.

ट्रिक से पढ़ाएं

कमजोर बच्चे को हमेशा ट्रिक से पढ़ाएं. इससे वे आसानी से पढ़ पाएंगे और उनका दिमाग भी तेज होगा.

कहानियों के जरिए पढ़ाएं

बच्चों को कहानियां सुनने का बेहद शौक होता है. आप उन्हें कहानियों के जरिए पढ़ाएंगे तो उन्हें भी इसमें इंटरेस्ट आएगा.

रटाएं नहीं समझाएं

बच्चों को पढ़ाते वक्त चिजें रटाएं नहीं बल्कि समझाएं. इससे वह टॉपिक को अच्छे से याद कर पाएंगे.