सीख लें NO बोलना, नहीं तो हर कोई उठाएगा फायदा

ना बोलना

बहुत से लोग होते हैं वह जो किसी भी काम के लिए ना नहीं बोल पाते हैं जिसके बाद उन्हें काफी दिक्कते होती हैं.

कब बोलना चाहिए ना

इस लेख में हम आपको बताएंगे जब आपको बिल्कुल न बोलना चाहिए, ऐसे में मौके पर हां बोलकर आप गलती कर सकते हैं.

स्वाभिमान

किसी भी काम से अगर आपके स्वाभिमान का समझौता होता है तो ऐसे काम को बिल्कुल न करें.

सेल्फ रिस्पेक्ट

जब किसी काम से आपकी सेल्फ रिस्पेक्ट खराब होती है तो उस काम को तुरंत न बोल दें.

तनाव

जब किसी काम को हां बोलने के बाद आपको तनाव होता तो आपको उस काम को ना कर देना चाहिए.

किसी की खुशी के लिए ना करें काम

कई बार हम दूसरों की खुशी के लिए किसी ऐसे काम को हां बोल देते हैं जिससे हमें खुशी नहीं मिलती है. ऐसे में उस काम को मना करने में ही समझदारी है.

डर या धमकी

कई बार लोग आपको इमोशनल धमकी देकर काम करवा लेते हैं. ऐसे में अगर आपका मन न करें तो उस काम को मना कर दें.

जब आपके पास समय ना हो

कई बार हमारे पास समय नहीं होता है लेकिन आप किसी और के काम के लिए हां कर देते हैं ऐसे में समय तो खराब होता ही है बल्कि धन का भी नुकसान होता है. ऐसे में आपको ना बोलना चाहिए.

Disclaimer

यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.