इन लिक्विड के इस्तेमाल से सांप भागेंगे कोसों दूर

बारिश का मौसम

बारिश के मौसम में कीड़ों के जमावड़े से तो हर कोई परेशान रहता है, लेकिन बड़े कीड़ों से खुद का बचाव कैसे करें ?

ऊंची जगहों की तलाश

हम बात कर रहें हैं सांप की, अक्सर ये बारिश के मौसम में ऊंची जगहों की तलाश में रहते हैं .

घरों में एंट्री

जिसके चलते ये घरों में भी आ जाते हैं. और लोगों का इसका भारी खामियाजा भुगतना पड़ता है.

कैसे बचें

बारिश के मौसम में ऐसा क्या करें कि घर को सांपों से बचाया जा सके ? चलिए जानते हैं.

कैसे भगाएं

सांप को देखकर ही बहुत लोगों के पसीने छूट जाते है, ऐसे में उसे भगाना खतरे से कम नहीं है.

छिड़काव

हम एक ट्रिक बताते हैं जिससे सांपों को भगाना बेहद आसान काम हो जाएगा. इसके लिए केवल एक छिड़काव करने की जरूरत है.

फिनाइल

सांप को भगाने के लिए घर में फिनाइल का घोल बनाकर छिड़काव करना चाहिए. इसके साथ ही छोटे कीड़े-मकोड़े भी दूर रहेंगे.

कीड़ों का खात्मा

फिनाइल की गंध तेज होती है , जिससे सांप और बरसाती कीड़े दूर रहते हैं.

कार्बोलिक एसिड

आप कार्बोलिक एसिड का छिड़काव भी कर सकते हैं. एक बार का छिड़काव हफ्तों तक बना रहता है.

ओरिजनल एसिड

इस बात का पूरा ध्यान रखें कि जिस भी कार्बोलिक एसिड का इस्तेमाल करें ,वह ओरिजनल हो.

Disclaimer

यहां दी गई सभी जानकारी इंटरनेट पर आधारित है. Zee bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.