लौंग किचन का ऐसा मसाला है, जो न सिर्फ सब्जी का स्वाद बढ़ाता है, बल्कि हेल्थ के लिए अच्छा माना जाता है.
हालांकि, बाजार में लौंग बहुत महंगी मिलती है, इसलिए कुछ लोगों ने तो इसे खरीदना भी छोड़ दिया है.
लेकिन आप चाहें तो घर में लौंग उगा सकते हैं, इसके लिए आपको कुछ आसान सी प्रोसेस फॉलो करनी होगी.
लेकिन लौंग उगाते समय आपको दो विशेष बातों का ध्यान रखना है, जो आपको हम बताएंगे.
पहले आप 2 या 3 लौंग लें, फिर इन्हें पानी में 5-6 घंटों के लिए भिगोकर रख दें.
फिर आप एक गमला लीजिए, इसमें रेतीली मिट्टी डालें. ताकि पानी आसानी से अंदर तक जा सके. फिर इसमें 2-3 इंच गहरे में लौंग दबा दें.
जब इसमें पौधा उग आए और आपको इसे कीड़े और रोग से बचाना हो तो इसमें सप्ताह दर सप्ताह अदरक और दही का पानी डालते रहें.
आप इस पौधे की ग्रोथ के लिए हर महीने इसकी मिट्टी में गोबर की खाद या वर्मी कंपोस्ट डालते रहें.
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.