दिल्ली मेट्रो की टिकट WhatsApp पर भी ले सकते हैं, बेहद आसान है प्रोसेस

लंबी-लंबी लाइन

अक्सर दिल्ली मेट्रो की टिकट लेने के लिए कई लोग लंबी-लंबी लाइनों में लगे रहते हैं. इससे समय की बर्बादी होती है.

WhatsApp टिकट

लेकिन लोग इस परेशानी से आसानी से मुक्ति पा सकते हैं. इसके लिए उन्हें WhatsApp से टिकट बुक करना होगा.

नंबर सेव करें

अपने मोबाइल में DMRC का आधिकारिक WhatsApp नंबर 9650855800 सेव करें.

Hi लिखकर भेजें

टिकट बुक करने के लिए इस नंबर पर Hi लिखकर WhatsApp पर भेज दें.

भाषा चुने

इसके बाद आपके सामने भाषा चुनने का विकल्प आएगा, जो भाषा आप चूज करना चाहते हैं, उसे सिलेक्ट करें.

तीन ऑप्शन

फिर आपको इसमें तीन ऑप्शन दिखेंगे. इसमें आपको Buy Ticket के विकल्प को चुनना है.

लिंक आएगा

फिर आपकी स्क्रीन पर एक लिंक आएगा, जिस पर क्लिक करके आपको अपना स्टेशन चुनना है.

QR टिकट

इसके बाद आपको ऑनलाइन पेमेंट कर देना है. फिर आपके WhatsApp पर एक QR टिकट आ जाएगा.

Disclaimer

यहां दी गई जानकारी इंटरनेट से ली गई है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता.