अंतरिक्ष पर कितने घंटे का होता है एक दिन, नहीं जानते तो जान लीजिए

24 घंटे

पृथ्वी पर 24 घंटे के अंतराल में एक दिन माना जता है. लेकिन स्पेस में ऐसा नहीं है.

ISS

स्पेस में एक दिन के घंटों की गणना इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में हुई है.

दिन रात

स्प्सेश स्टेशन में हर 45 में मिनट में रात और हर 45 मिनट में दिन हो जाता है.

90 मिनट

इस हिसाब से स्पेश स्टेशन में घंटों में नहीं, बल्कि 90 मिनट में ही एक दिन हो जाता है.

16 बार

24 घंटे में अंतरिक्ष में जान वाले यात्री 16 बार दिन और रात देखते हैं.

समय अलग

बता दें कि अंतरिक्ष में अलग-अलग ग्रह पर दिन रात का समय अलग होता है.

टाइम अलग

जैसे धरती भी एक ग्रह है, जहां पर 24 घंटे में एक दिन होता है. जबकि चांद पर ये टाइम अलग होगा.

रहस्य

अंतरिक्ष के बारे में ऐसी कई बाते हैं, जो अब भी रहस्य बनी हुई हैं. साइंस समय-समय पर इनका पता लगाता रहता है.

Disclaimer

यहां दी गई जानकारी इंटरनेट से ली गई है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता.