गर्मी से बचने के लिए मुगल करते थे ये उपाय, महल रहते थे कूल-कूल

गर्मी

आज की शरीर तपा देने वाली गर्मी में बिना पंखे एसी के जीना संभव नही है.

क्या था इंतजाम

आज की बढ़ती गर्मी में कूलिंग के लिए लोग अपने घर में एसी, कूलर का इंतजाम करते हैं.

कैसा होता जीवन

आपने कभी सोचा है ,क्या होता अगर हमें बिना बिजली के रहना पड़ता ? हमारे पास पंखे, कूलर एसी कुछ भी न होता.

जानकारी से रूबरू

आज आपको मुगल काल की कुछ ऐसी ही जानकारी से रूबरू कराने वाले हैं , जहां बिना लाइट, पंखे के जीना पड़ता था

क्या करते थे

बिना लाइट,पंखे का अविष्कार हुए मुगलों के समय में लोग गर्मी से बचने के लिए क्या करते थे ? आइए जानते हैं.

अद्भुत प्रतिभा

मुगलों के समय में बिजली नहीं हुआ करती थी. लेकिन उनमें आर्किटेकचर की अद्भुत प्रतिभा थी.

शानदार तरीका

महलों को इतने शानदार तरीके से बनाते थे कि गर्मी में भी ठंडक का अहसास होता था.

बनावट

महलों के छज्जे और आंगन वाली जगहें बाहर से आने वाली धूप को अंदर नहीं आने देती, जिससे गर्मी कम होती थी.

झरोखा

मुगल काल में झरोखों के लिए पत्थरों से बने जालियों का यूज करते थे. इससे हवा अच्छे से आती और जाती थी.

थर्मल मास

मुगलों को थर्मल मास का अच्छा ज्ञान था .जिसका इस्तेमाल गर्मी के दिनों में किया जाता

ठंडक

थर्मल मास गर्मी को सोख लेता था और कमरे में ठंडक बनी रहती थी.

Disclaimer

यहां दी गई सभी जानकारी इंटरनेट से ली गई है. Zee bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.