दिनभर में एक बार जरूर करें ये आसान काम, बुढ़ापे तक फिट रहेगा शरीर

आराम

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग आराम के लिए सीधा बिस्तर का सहारा लेते हैं

स्टडी

'साइंटिफिक रिपोर्ट्स' के मुताबिक साल 2019 में हुई एक स्टडी में सामने आया कि नियमित 2 घंटे नेचर के साथ समय बिताने से हमारी मेंटल हेल्थ बूस्ट होती है.

नेचर में समय बिताने के फायदे

'हेल्थलाइन' में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक नियमित प्रकृति के साथ कुछ समय बिताने से आपको ये बड़े फायदे मिल सकते हैं.

सांस से जुड़ी समस्या

'पबमेड सेंट्रल' के मुताबिक 2016 की एक स्टडी में पाया गया कि जिन लोगों के घर के आस-पास हरियाली थी, उनमें सांस से जुड़ी समस्या का खतरा 34% कम था.

डिप्रेशन

'पबमेड सेंट्रल' की एक स्टडी के मुताबिक सनलाइट में कुछ समय बिताने से आप सीजनल डिप्रेशन की समस्या से बच सकते हैं.

एक्सरसाइज

'पबमेड सेंट्रल' की एक स्टडी के मुताबिक हरियाली के बीच एक्सरसाइज करने से आपको फिट रहने और नियमित कसरत करने की मोटिवेशन मिल सकती है.

इम्यून फंक्शन

'सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन' के मुताबिक बाहर खुले में कुछ समय बिताने से आपका इम्यून सिस्टम मजबूत हो सकता है.

इमोशनल वेल बींग

'हेल्थलाइन' के मुताबिक प्रकृति के बीच कुछ पल बिताने से आप भावनात्मक रूप से काफी अच्छा महसूस कर सकते हैं.

आइसाइट

'पबमेड सेंट्रल' की एक स्टडी के मुताबिक, जो बच्चे प्रकृति के बीच ज्यादा समय बिताते हैं उनमें आंख से जुड़ी समस्या का खतरा 22% कम हो सकता है.

Disclaimer:

यहां दी गई जानकारी रिसर्च पर आधारित है, लेकिन Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.