आइंस्टीन की तरह आपका IQ तेज है या नहीं, ये 6 आदतें बता देंगी दिमाग कितना शार्प

आइंस्टीन का दिमाग

आइंस्टीन को कौन नहीं जानता, वे एक फेमस वैज्ञानिक रहे हैं. लेकिन क्या जानते हैं कि आइंस्टीन तेज IQ वाले लोगों में से एक थे.

IQ हाई

यदि आप भी ये जानना चाहते हैं कि आपका IQ हाई है क्या? तो यहां दिए गए 6 संकेत पढ़ लें.

खुद से बातें

अक्सर लोग सोचते हैं कि जो लोग खुद से बात करते हैं, वे ठीक नहीं हैं. लेकिन तेज IQ वाले लोग बुरे टाइम में दूसरे से पहले खुद की राय जानते हैं. वे खुद से बात करके भी समाधान निकाल लेते हैं.

अधिक पढ़ाई

तेज IQ वाले लोग खूब पढ़ाई करते हैं. उन्हें नई-नाइ चीजें सीखने की ललक रहती है. ये चीजों के बारे में जानने और पढ़ने के लिए उत्सुक रहते हैं.

एकांत पसंद

तेज IQ वाले लोगों को अधिक लोगों के बीच रहना पसंद नहीं होता. ये खुद में ही खोये रहते हैं. इन्हें एकांत और शांति पसंद होती है.

पहेली

तेज IQ वाले लोग पहेली हल करना जानते हैं. ये डाइस को भी वेहद जल्दी सॉल्व करने की क्षमता रखते हैं.

असफलता स्वीकारते हैं

तेज IQ वाले लोग असफलता को स्वीकार करना और उससे आगे बढ़ने की कला जानते हैं. ये बुरी बातों को भूलकर आगे निकलना जानते हैं.

डूडलिंग

तेज IQ वाले लोग डूडलिंग भी करते हैं, इससे इनका ध्यान एक जगह पर केन्द्रित होता है. ये फोकस रहने के लिए भी डूडलिंग करते हैं.

Disclaimer

यहां दी गई जानकारी इंटरनेट से ली गई है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता.