टमाटर के पौधे में डालें ये चीज, गमले से मिलेंगे 1-1 किलो टमाटर

टमाटर

टमाटर का इस्तेमाल लगभग हर डिश में किया जाता है.

सब्जी

चटनी से लेकर सब्जी बनाने के लिए टमाटर का यूज किया जाता है.

गमले

आजकल अधिकतर लोग होम गार्डनिंग करते हैं. ऐसे में वह घर गमले में टमाटर का पौधा उगाते हैं.

टमाटर

अगर टमाटर के पौधे की सही देखभाल न की जाए तो उसमें टमाटर नहीं उगते हैं.

डालें ये चीज

टमाटर के पौधे की अच्छी देखभाल के लिए गमले में मिट्टी के साथ आपको कोकोपीट, नीम की खली, सरसों की खली डालना चाहिए. इससे पौधे का तेजी से विकास होगा.

कोकोपीट

कोकोपीट नारियल के रोशो से बना हुआ है, इसको गमले में डालने से पौधे में टमाटर आएंगे.

सरसों की खली

सरसों की खली मिट्टी में डालने से पौधे को जरूरी पोषक तत्व मिलेंगे.

नीम की खली

पौधे में नीम की खली डालने से पौधे में कीटे नहीं लगते हैं. वहीं पौधा तेजी से विकास करता है.

Disclaimer

यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.