करवा चौथ पर सुहागिन स्त्री पति के लिए लंबी उम्र के लिए पूरा दिन व्रत करती हैं.
महिलाएं रात को चांद और पति को छलनी में देखकर पति के हाथ से जल पीकर व्रत खोलती हैं.
पति की आरती करके अपना व्रत पूरा करती हैं. इस रीत को पूरा करने के लिए महिलाएं नई थाली के इन कुछ डिजाइन्स से आइडियाज लें सकती हैं.
फूल से बनी ये डिजाइनर थाली बहुत खूबसूरत लग सकती है.
अगर आप ज्यादा डिजाइनर थाली चाहती हैं तो आप लटकन वाली थाली भी लें सकती हैं.
घोटा पट्टी लेस वाली थाली दिखने में रॉयल लगती है.
गोल्डन लेस के साथ फूल वर्क वाली डिजाइनर थाली बहुत सुंदर लगती है.
क्रॉस पैटर्न की थाली राजस्थानी थाली के जैसी लगती है.
अगर आप कुछ अलग डिजाइन की थाली चाहती हैं तो वुलन के फूल वाली थाली डिजाइन अच्छा आप्शन है.