बचपन में अक्सर मां अपने बच्चों के लिए ऊन के कपड़े बनाती हैं, लेकिन बच्चे बड़े होने के बाद घर पर बने ऊन के कपड़ो को पहनने से बचते हैं.
लेकिन आप घर पर ही ऊन की डिजाइनर जैकेट बना सकती हैं, जिसे बेटियां बहुत खुश होकर पहनेंगी.
आप यहां से लेटेस्ट जैकेट के लिए आइडियाज लें सकती है.
आप ये सूरजमुखी फूल के डिजाइन वाली जैकेट बना सकती हैं.
स्टाइलिश और यूनीक लुक के लिए आप अपनी बेटी के लिए मल्टीकलर की ऊन से ये डिजाइनर जैकेट बना सकती हैं.
सिंपल सोबर लुक के लिए आप ये सीधी बुनाई वाली जैकेट बना सकती हैं, इसे बनाना भी बहुत आसान है.
आप प्लेन जैकेट बनाकर उसपर अलग से ये डिजाइनर फूल बनाकर लगा सकती हैं. इन फुलों को आप ऊन की मदद से बना सकती हैं.
स्टाइलिश और मॉडर्न लुक के लिए आप ये शॉर्ट जैकेट बना सकती हैं.
यूनीक और डिफ्रेंट लुक के लिए आप अलग अलग रंग की ऊन से चौकोर डिजाइन बना सकती हैं.