चूड़ियां महिलाएं के श्रृंगार का बहुत ही अहम हिस्सा होती है. जो न केवल आपके लुक को खूबसूरत बनाती हैं वरन् यह सुहाग की निशानी माना जाता है.
आजकल मार्केट में तरह तरह के चूड़ी कंगन आ गए हैं जो महिलाएं को बहुत से ऑप्शन देते हैं.
लेकिन अगर आप ग्रीन कलर के आउटफिट के साथ चूड़ा सर्च कर रहीं हैं तो आप यहां से आइडियाज लें सकती हैं.
ग्रीन आउटफिट के साथ ग्रीन कलर का चूड़ा बहुत ही प्यारी लगता है.
रॉयल दिखने के लिए आप ये कुंदन डिजाइन वाला चूड़ा पहन सकती हैं.
ग्रीन के साथ पिंक का कोंबिनेशन भी बहुत खास लगता है, आप अपने आउटफिट के साथ पिंक चूड़ा भी ट्राई कर सकती हैं.
हैवी और रॉयल लुक के लिए आप ये हैंगिंग डिजाइन वाला चूड़ा कैरी कर सकती हैं.
स्टाइलिश के साथ मॉडर्न लुक के लिए ग्रीन आउटफिट के साथ आप ये पीच कलर का चूड़ा पहन सकती हैं.
रॉयल के साथ अगर एलिगेंट लुक चाहती हैं तो आप ऑरेंज कलर का पंजाबी चूड़ा ट्राई कर सकती हैं.