डांडिया नाइट के लिए चुनें ये खास झुमके, ऑक्सीडाइज्ड इयररिंग्स में दिखेंगी खूबसूरत

गरबा नाइट्स

गरबा नाइट्स के लिए हर कोई अपने लुक को ट्रेडिशनल और खास बनाना चाहता है.

ऑक्सीडाइज्ड झुमके

ऑक्सीडाइज्ड झुमके आपके लुक को कंप्लीट करके आपकी खूबसूरती को बढाते हैं.

झुमके डिजाइन्स

इसलिए इस डांडिया नाइट को खास बनाने के लिए आप इन ऑक्सीडाइज्ड झुमकों से भी आइडियाज लें सकती हैं.

चांद बालियां

लंबे और गोल डिजाइन वाली ये चांद बालियां महिलाओं की पहली पसंद है. ये आपको स्टनिंग लुक दे सकती हैं.

लेयर्ड झुमकी

दो और तीन लेयर वाली ये झुमकी डिजाइन्स आपको खूबसूरत लुक दे सकती हैं.

चैन इयररिंग

पीछे बालों में टक होने वाले ये चैन इयररिंग ट्रेडिशनल लुक के लिए बेस्ट चॉइस है.

मल्टि कलर

सिल्वर के साथ मल्टि कलर का ये कोंबिनेशन आपके लुक और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बनाता है.

गोल कजरी डिजाइन

बीच में स्टोन और नीचे के साइड लगी ये कजरी आपको स्टाइलिश के साथ क्यूट लुक दे सकता है.

ट्राइबल डिजाइन

ट्राइबल डिजाइन वाला ये झुमको पैटर्न आपके कानो को पूरा ढक के स्टाइलिश लुक दे सकता है.