फेस शेप के अकॉर्डिंग करवाएं हेयरकट, बदले लुक की तारीफ करते रह जाएंगे लोग

हेयरकट

हेयरकट आपके लुक का अहम हिस्सा होता है.

लुक

हेयरकट से आप क्लासी या बॉसी जैसा चाहें वैसा लुक पा सकती हैं.

फेस शेप

लेकिन हेयरकट का फेस के अकॉर्डिंग होना बहुत जरूरी होता है. अगर फेस शेप के अकॉर्डिंग हेयरकट नहीं होगा तो आप अपना एक्चुयल लुक नहीं पा सकेंगी.

कैसे कराएं?

अगर आप भी अपना हेयरकट कराने का सोच रहीं हैं तो आप यहां से अपने फेस शेप के अकोर्डिंग हेयरस्टाइल चुन सकती हैं.

ओवल शेप

ओवल शेप की महिलाओं का माथा चौड़ा होता है और जॉ लाइन ज्यादा शार्प नहीं होती हैं तो आप अपने बालों को लेयर्स में कट करा सकती हैं.

डायमंड शेप

डायमंड फेस शेप की महिलाएं बैंग्स बहुत पसंद करती हैं, अगर आपके बाल छोटे हैं तो आप अपने बालों में फ्लिक्स कट करा सकती हैं.

स्क्वायर शेप

स्क्वायर शेप की महिलाओं की जॉ लाइन शार्प होती है जिससे उनके चेहरे पर सभी हेयरकट अच्छे लगते हैं, लेकिन अगर आप बॉसी लुक चाहती हैं तो आप अपने बालों में शोल्डर लेंथ कटिंग करा सकती हैं.

राउंड शेप

अगर आपके फेस की शेप राउंड है और आपके बाल छोटे हैं तो आफ शॉर्ट लेंथ बॉब कट करा सकती हैं.

ध्यान रखें

अगर आप हेयरकट कराने के बारे में सोच रही हैं तो अपने हेयरड्रेसर को अपने बालों की पूरी जानकारी दें और अपनी लेंथ के बारे में उसे अच्छे से बताएं.