आर माधवन के साथ काम नहीं करना चाहती थीं एक्ट्रेसेस! प्रोड्यूसर ने किया खुलासा

'तनु वेड्स मनु'

सुपरहिट फिल्म 'तनु वेड्स मनु' के प्रोड्यूसर शैलेश आर सिंह ने हाल ही में एक इंटरव्यू में चौंकाने वाला खुलासा किया है.

आनंद एल राय

शैलेश आर सिंह ने बताया कि वह और आनंद एल राय (Anand L Rai) फिल्म को डायरेक्ट कर रहे थे. वो दोनों टेलीविजन इंडस्ट्री के दिनों से ही अच्छे दोस्त थे.

'दिल कबड्डी'

शैलेश ने आगे कहा, 'मुझे शुरू में फिल्म को प्रोड्यूस करने में कोई दिलचस्पी नहीं थी, क्योंकि मैं 'दिल कबड्डी' में व्यस्त था और एक और फिल्म कतार में थी, जिसमें कई टॉप कलाकार अभिनय करने वाले थे.'

शैलेश

आनंद एल राय से ना मिलने की इच्छा के बावजूद शैलेश आर सिंह उनसे मिले. जब उन्होंने 'तनु वेड्स मनु' की कहानी सुनी तो यह उन्हें पसंद आई,

प्रोड्यूसर

उन्होंने आनंद एल राय से कहा कि वह इसे प्रोड्यूसर नहीं करने वाले हैं. लेकिन वह इसमें उनकी हर संभव मदद करेंगे.

दिलचस्पी

शैलेश आर सिंह ने कहा, 'मैंने प्रोड्यूसर्स के साथ बात करने की कोशिश की, लेकिन सभी ने मुझे बताया कि उन्होंने कहानी पहले ही सुन ली है और उन्हें इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है.'

आर माधवन

शैलेश आर सिंह ने बताया कि जब वह 2-3 महीने बाद आनंद से मिले तो उन्होंने पहले ही भूमिका के मुख्य अभिनेता के रूप में आर माधवन को साइन कर लिया था.

कोंकणा सेन

प्रोड्यूसर ने कहा, 'माधवन के साथ आनंद कोंकणा सेन शर्मा को लेना चाहते थे, पर मैंने उनसे कहा कि कोंकणा शानदार एक्ट्रेस हैं, लेकिन वह इस कैरेक्टर में फिट नहीं होतीं.'

कंगना रनौत

शैलेश ने ये भी कहा कि कंगना से संपर्क करने से पहले हमने कई एक्ट्रेस से बात की थी, लेकिन सभी ने मना कर दिया क्योंकि वो माधवन के साथ काम नहीं करना चाहती थीं.

'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई'

उन्होंने कहा, 'जब हमने कंगना से संपर्क किया तो वह फिल्म 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई' की शूटिंग में बिजी थीं. उन्होंने कहानी सुनी और तुरंत भूमिका निभाने के लिए तैयार हो गईं.