दिल्ली से सिर्फ 4 घंटे की दूरी पर है ये सस्ता देश, यूरोप जैसा आएगा फील!

थाईलैंड

अगर आप कम समय में कोई खूबसूरत देश घूमना चाहते हैं तो थाईलैंड आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है.

बैंकॉक

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक अपनी नाइट लाइफ और खूबसूरत पर्यटन स्थलों के लिए जानी जाती है. हर साल भारत से हजारों लोग यहां घूमने आते हैं.

दूरी

थाईलैंड भारत से बहुत दूर भी नहीं है. नई दिल्ली से बैंकॉक जाने में 4 से 5 घंटे का समय ही लगता है.

पटाया

पर्यटक राजधानी बैंकॉक के अलावा पटाया में भी नाइट लाइफ और स्ट्रीट फूड का लुत्फ उठाते हैं.

भारतीय रेस्तरां

बैंकॉक में भारतीय खाना भी आसानी से मिल जाता है. यहां 100 से ज्यादा भारतीय रेस्तरां है.

थाई मसाज

नाइट लाइफ के साथ-साथ बैंकॉक थाई मसाज के लिए भी काफी प्रसिद्ध है.

पर्यटन स्थल

द ग्रैंड पैलेस, वाट अरुण, वाट फो और चाटूचक मार्केट यहां के प्रमुख पर्यटन स्थल है.

प्रसिद्ध

बैंकॉक अपने सुंदर पर्यटन स्थलों, स्ट्रीट फूड, नाइट लाइफ और थाई मसाज के कारण ही दक्षिण-पूर्व एशिया का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है.

वीजा-फ्री एंट्री

थाईलैंड भारतीय पासपोर्ट धारकों को 15 दिनों का वीजा-फ्री एंट्री भी देता है.