हल्दी सेरेमनी पर ऐसे सजाएं घर, फंक्शन में लग जाएंगे चार चांद

हल्दी

हर कोई अपनी हल्दी के फंक्शन के लिए बहुत उत्साहित रहता है.

डेकोरेशन

हल्दी के दिन से घर में शादी वाली रौनक छा जाती है, हर कोई अपनी हल्दी की डेकोरेशन को लेकर बहुत उत्साहित रहती हैं.

आइडियाज

आप यहां से अपनी हल्दी सेरेमनी के लिए क्रिएटिव डेकोरेशन आइडियाज लें सकती हैं.

हट डिजाइन

फूलों की मदद से हट बना सकती हैं, ये देखने में बहुत प्यारी लगेंगी.

झूला

डिफरेंट और यूनिक डेकोरेशन के लिए आप घर के झूले को सजा सकती हैं.

केले के पत्ते

केले के पत्ते शुभ माने जाते हैं, अपने शुभ काम के लिए आप केले के पत्ते से डेकोरेशन कर सकती हैं.

दुपट्टा डिजाइन

अगर आप सिंपल और और क्लासिक डेकोरेशन करना चाहती हैं, तो आप ये थीम ट्राई कर सकती हैं.

सनफ्लावर

क्लासिक थीम के लिए आप अपनी हल्दी की डेकोरेशन सूरजमुखी से कर सकती हैं.

गेंदे के फूल

आप अपनी हल्दी सेरेमनी की डेकोरेशन गेंदे के फूलों से भी कर सकती हैं.