दुनिया का इकलौता जानवर जिसके दूध का रंग होता है काला, जानें क्यों?

दूध

इंसान सेहत के लिए गाय या भैंस के दूध का सेवन करते हैं.

कैल्शियम-प्रोटीन

गाय-भैंस के दूध में कैल्शियम-प्रोटीन समेत कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जोकि सेहत के लिए बेहद जरूरी होता है.

काला दूध

दुनियाभर के जानवरों का दूध सफेद होता है लेकिन क्या आपने कभी काले दूध के बारे में सुना है. चलिए जानते हैं उस जानवर के बारे में जिसका दूध काला होता है.

काले रंग का दूध

ब्लैक मादा राइनोसेरॉस का दूध काले रंग होता है. इसे अफ्रीकी काला गैंडा भी कहा जाता है.

पानी जैसा

मादा राइनोसेरॉस का दूध पानी की तरह होता है. रिपोर्ट्स के अनुसार पतले दूध का कनेक्शन जानवर के धीमे प्रजन्न च्रक से होता है.

2 साल तक पालन

ब्लैक राइनोसेरॉस एक बार में एक ही बच्चे को जन्म देती है. इसके बाद बच्चे के पालन में लगभग 2 साल का समय लगता है.

कम वसा और प्रोटीन

ब्लैक राइनोसेरॉस बच्चे को लंबे समय तक स्तनपान कराती हैं उस जिस वजह से दूध में वसा और प्रोटीन कम पाया जाता है.

दूध में है अंतर

ब्लैक राइनोसेरॉस के दूध का रंग ही नहीं बल्कि अन्य जानवरों से दूध काफी अलग होता है.

Disclaimer

यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.