शिवजी को अति प्रिय हैं ये 4 चीजें, सावन में भोग लगाने से पूरी होती है मुराद

सावन 2024 की शुरुआत

सोमवार 22 जुलाई के साथ ही सावन 2024 की शुरुआत हो गई है.

शिवजी की भक्ति में लीन

सावन में शिवभक्त शिवजी की भक्ति में लीन रहते हैं. शिवजी को भी यह महीना विशेष प्रिय है.

इच्छा होती है पूरी

मान्यता है कि सावन में सच्चे मन से शिव जी की पूजा करने से हर इच्छा पूरी होती है.

शिवजी को लगने वाले भोग

शास्त्रों की मानें, तो सावन में शिवजी को कुछ विशेष चीजों का भोग लगाना बहुत फायदेमंद होता है. आइए जानते हैं उन चीजों के बारे में.

मखाना से बने खीर

शास्त्रों के अनुसार सावन में शिवजी को मखाना से बने खीर का जरूर भोग लगाएं. इससे शिवजी प्रसन्न होते हैं.

मालपुआ

भोलेनाथ को मालपुआ भी विशेष पसंद है. ऐसे में आप मालपुआ का भी भोग लगा सकते हैं.

साबूदाने से बनी खीर

सावन में शिवजी को साबूदाने से बनी खीर का भोग लगाएं. यह विशेष फलदायी साबित हो सकता है.

बादाम हलवा

सावन में शिवजी को बादाम हलवा का भोग जरूर लगाएं. इससे शिवजी जल्द प्रसन्न होते हैं.

Disclaimer

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.