लंबे और घने बाल हर किसी को पसंद होते हैं.
लेकिन बढ़ते प्रदूषण, खराब डाइट और ज्यादा स्ट्रेस लेने की वजह से बाल खराब हो जाते हैं.
इसके लिए आप घर पर ही इन हरी पत्तियों का हेयर मास्क बना सकती हैं.
सहजन की पत्ती के हेयरमास्क बनाने के लिए सहजन पाउडर, दही और शहद लें को मिक्स करके थिक पेस्ट बनाकर बालों में लगाएं, फिर 1 घंटे बाद हेयर वॉश कर लें.
सहजन पाउडर में अंडा और जैतून का तेल मिलाकर बालों में लगाएं, 30 मिनट बाद धो लें.
सहजन और आंवले के पाउडर में पानी मिलाकर बालों में लगाएं फिर 30 मिनट बाद हेयर वॉश कर लें.
बालों में सहजन का हेयरमास्क लगाने के लिए पहले हेयरवॉश करें और फिर थोड़ा सूखने के बाद इसमें हेयर मास्क अप्लाई करें. बालों को तोलिए से ढक लें और फिर 30 से 45 मिनट बाद पानी से धो लें.
सबसे पहले सहजन के पत्तों को थोड़ा अपनी बॉडी पर लगाकर चैक करें कि आपको इससे एलर्जी ना हो. इसके बाद ही इसे अपने बालों में अप्लाई करें.
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.