ना आतंकवाद, ना युद्ध... फिर भी इस देश में जाने से थर-थर कापतें हैं टूरिस्ट

ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया दुनिया के सबसे विकसित देशों में से एक है. यहां का रहन-सहन भी बाकी देशों के मुकाबले अच्छा है.

खतरनाक देश में शामिल

बेहतर जन-जीवन होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया को बेहद खतरनाक देश क्यों माना जाता है, चलिए जानते हैं.

खूंखार जानवर

ऑस्ट्रेलिया में किसी प्रकार की आतंकवाद की बात नहीं की जा रही है. यहां रहने वाले जानवर इसे खतरनाक बनाते हैं.

मानव- विहीन

यदि आप ऑस्ट्रेलिया में घूमना चाहते हैं तो आपको यह जान लेना चाहिए कि यहां के आधे भौगोलिक क्षेत्र में इंसान नहीं रहते हैं.

जहरीले सांप

ऑस्ट्रेलिया के ज्यादातर जगह रेगिस्तान और वनों से घिरे हुए हैं, जहां दुनिया का सबसे घातक सांप ताइपन पाया जाता है. जिसका काटा 50 कोबरा काटने के बराबर होता है.

विशालकाय मगरमच्छ

यहां के तटीय इलाके के खारे पानी में विशालकाय मगरमच्छ (साल्टीज) पाये जाते हैं, जो लगभग 6 फीट तक लंबे होते हैं. अपने शिकार को दबोचने के लिए इनका एक ही हमला काफी है.

ऑस्ट्रेलियाई मच्छर

आस्ट्रेलिया के मच्छरों को सबसे खतरनाक किट माना जाता है. इसका काटा कई घातक बीमारियों को न्योता दे सकता है.

जेलीफिश

यहां समुद्री लहरों के कारण जेलीफिश का झुंड तट के करीब आ जाती हैं. 2019 की एक रिपोर्ट के अनुसार 3500 से ज्यादा लोगों को डंक मार कर घायल कर दिया था.

रेडबैक मकड़ी

रेडबैक मकड़ी दिखने में बेहद छोटी है, लेकिन इसके घाव काफी गंभीर होते हैं. इसके जहर से मृत्यु तक हो सकती है.

Disclaimer:

यहां दी गई सभी जानकारी इंटरनेट से ली गई है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता.