इस जनजाति में बड़े तोंद को माना जाता है खूबसूरत, तोंद को लेकर पुरुषों को बीच होती है प्रतियोगिता

मोटापा

अधिकतर लोग मोटापे से परेशान है. मोटे लोग खुद को फिट रखने के लिए काफी मेहनत करते हैं.

फिटनेस

तोंद को कम करने लिए एक तरफ लोग जमकर मेहनत कर रहे हैं. वहीं एक ऐसी जनजाति है जहां पर बड़ा तोंद होना अच्छा माना जाता है.

बड़ी तोंद

अफ्रीका की बोदी ट्राइब के लोग तोंद को अच्छा मानते हैं. वह इसे इज्जत से जोड़ते हैं.

बोदी जनजाति

दक्षिणी इथोपिया में रहने वाले बोदी जनजाति के लोगों में खासकर पुरुषों में बढ़ी हुई तोंद अच्छी मानी जाती है.

मेहनत

बोदी जनजाति के लोग तोंद बढ़ाने के लिए काफी मेहनत करते हैं. तोंद बढ़ाने के लिए विशेष खान-पान का सेवन करते हैं.

प्रतियोगिता

तोंद निकालने के पीछे एक कारण यह भी है कि वहां पर हर साल एक प्रतियोगिता होती है जिसमें बड़े तोंद को सौंदर्य का प्रतीक माना जाता है.

खूबसूरत पुरुष

इस प्रतियोगिता में जिस पुरुष का पेट का माप लिया जाता है. जिसका पेट ज्यादा बड़ा होता है वह सबसे खूबसूरत माना जाता है.

कबीले का नायक

जो प्रतियोगिता में जीतता है उसे कबीले का नायक बनाया जाता है या नायक के रूप में देखा जाता है.

Disclaimer

यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.