अनियमित पीरियड्स से छुटकारा पाने के लिए करें ये 2 योगासन

अनियमित पीरियड्स

अनियमित पीरयड्स की समस्या से अधिकतर महिलाएं परेशान रहती हैं.

खान-पान

तनाव, गलत खान-पान, हार्मोनल इंबैलेंस की वजह से पीरियड साइकिल समय पर नहीं आते हैं.

पीरियड साइकिल

किसी भी महिला का पीरियड साइकिल 28 से 35 दिन का होता है. अगर इस बीच पीरियड्स डिले हो रहे हैं तो आपको डॉक्टर के पास जाना चाहिए.

योग

योग की मदद से भी आप अनियमित पीरयड्स की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.

कैमल योग

कैमल योगा करने से अनियमित पीरियड्स से छुटकारा पाया जा सकता है.

कैसे करें योग

इस आसन को करने के लिए सबसे पहले घुटनों के बल योगा मैट पर बैठ जाएं. अब तलवों को पीछे की तरफ फैलाएं. अपने दोनों हाथों को एड़ियों पर रखें. ऊपर की तरफ देखें. रीढ़ की हड्डी को पीछे की तरफ झुकाएं और गहरी सांस लें.

बटरफ्लाई पोज

बटफ्लाई योगासन करने से लेट से पीरयड्स की समस्या से छुटकारा मिल सकता है.

कैसे करें आसन

इस आसन को करने के लिए मैट पर सुखासन करें. अब पैरों को घुटनों को अंदर की तरफ मोड़ें. इसके बाद पैरों के तलवे एक-दूसरे को छूते रहें. दोनों एड़ियों को अंदर की तरफ खींचकर रख सकती हैं. हाथों से दोनों पैरों को पकड़े.

स्टेप 01

रीढ़ की हड्डी को एकदम सीधा रखें. अंदर सांस लेते हुए घुटनों को अंदर की तरफ ले जाएं. फिर सांस छोड़ते हुए घुटनों के नीचे लाएं. इस आसन को करने से हार्मोनल इंबैलेंस दूर होता है.

Disclaimer

यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.