बात-बात पर रोना, हमेशा उदास रहना...ऐसे जानें कि डिप्रेशन में है आपके करीबी

डिप्रेशन

किसी भी इंसान की पर्सनालिटी में इस तरह के बदलाव आते हैं तो वह अवसाद यानी डिप्रेशन के संकेत हो सकते हैं.

एक्सपर्ट

शारदा हॉस्पिटल के साइकेट्रिस्ट प्रोफेसर डॉ अभिनीत कुमार से जानते हैं उन डिप्रेशन के आम लक्षण जिसे लोग अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं.

तनाव

बिजी लाइफस्टाइल की वजह से अधिकतर लोग तनाव में रहते हैं जो कि धीरे-धीरे डिप्रेशन का शिकार हो सकते हैं,

उदासी

जो इंसान हर समय उदास रहता है तो यह डिप्रेशन का एक लक्षण है, अगर आपका कोई करीबी उदासी में रहता है तो इसे नजरअंदाज न करें. उनसे बात करें.

थकान और नींद न आना

साइकेट्रिस्ट प्रोफेसर डॉ अभिनीत कुमार के अनुसार डिप्रेशन में अक्सर लोग थका हुआ महसूस करते हैं. ऐसे लोगों को नींद भी नहीं आती है. उर्जा की कमी होती है.

भूख लगने में उतार-चढ़ाव

डिप्रेश वाले लोगों के लिए वजन और भूख में उतार चढ़ाव हो सकता है. कुछ लोगों को ज्यादा भूख लगती है तो वहीं कुछ लोगों को बिल्कुल भूख नहीं लगती है ऐसे में कुछ का वजन ज्यादा बढ़ जाता है और कुछ लोगों कम हो जाता है.

खुद को हारा हुआ देखना

कोई इंसान खुद को हारा हुआ मानता है उसे लगता है कि अब कुछ नहीं हो सकता है तो यह भी एक संकेत है जो डिप्रेशन की ओ इशारा करता है.

कॉन्फिडेंस की कमी

कोई इंसान हर समय दुखी रहता है जिस वजह से कॉन्फिडेंस की कमी हो जाती है जो कि डिप्रेशन का संकेत हो सकता है.

अकेला रहना

जब इंसान डिप्रेशन का शिकार होता है तो वह अकेला रहना पसंद करता है.

बात न करना

कोई इंसान अचानक बातचीत कम कर दें तो यह साफ-साफ संकेत देता है कि वह अवसाद की तरफ बढ़ रहा है.

अगर आपके या आपके किसी जान-पहचान वाले के मन में खुदकुशी की बात आती है तो आपको तुरंत अलर्ट हो जाना चाहिए. ये मेडिकल इमरजेंसी है. आपकी एक छोटी सी कोशिश से एक जान बच सकती है. आप भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर कांटैक्ट करें.