मशहूर साइंटिस्ट स्टीफन हॉकिंग ने एलियंस पर क्या कहा था?

Jun 11, 2024

अपने निधन से पहले मशहूर स्पेस साइंटिस्ट स्टीफन हॉकिंग ने एक भविष्यवाणी से हर किसी को हैरान कर दिया था.

उन्होंने कहा था कि इस ब्रह्मांड में हमसे भी बेहद एडवांस कोई सभ्यता मौजूद हो सकती है. उन्होंने खुद स्पेस में सिग्नल्स भेजने शुरू किए थे.

हॉकिंग ने चेताया था कि अगर एलियंस ने धरती पर हमला कर दिया तो वे धरती के लोगों को गुलाम बना सकते हैं.

हॉकिंग ने स्पेस में सिग्नल्स इसलिए भेजे थे ताकि अगर कोई एडवांस सभ्यता हो तो वह उस तक पहुंचे और उसका जवाब दे.

साल 2010 में हॉकिंग ने एलियंस के खतरे को लेकर अपने एक भाषण में चेतावनी दी थी. बाद में भी वह अपनी बात को दोहराते रहे.

स्टीफन हॉकिंग के बयान की हालांकि विज्ञान जगत में काफी आलोचना भी हुई कि उनका बयान तर्कसंगत नहीं है.

कई लोगों ने कहा कि अगर इस ब्रह्मांड में किसी जगह पर इतने एडवांस लोग होते तो अब तक वे धरती पर आ चुके होते.

हॉकिंग ने यह भी कहा था कि किसी दूसरे ग्रह पर जीवन तलाशना चाहिए ताकि जब धरती पर प्राकृतिक संसाधन खत्म हो जाएं तो धरतीवासी वहां जाकर रह सकें.

उन्होंने कहा था कि साल 2100 खत्म होने के बाद इंसानों के सामने कई मुश्किलें आने लगेंगी और जीना दूभर हो जाएगा.

ऐसा माना जा रहा है कि उनकी बात सच साबित होती दिख रही है क्योंकि अगले 50 वर्षों में पृथ्वी का पारा इतना बढ़ जाएगा कि लोगों का रहना मुश्किल हो जाएगा.

उस वक्त एग्रीकल्चर को सुरक्षित रखना टेढ़ी खीर साबित होगा और पानी भी खत्म होने की कगार पर पहुंच सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story