अमेरिका के कैलिफोर्निया के सफेद पहाड़ों में स्थित, मेथुसेलह देवदार का पेड़ है. एक अनुमान के मुताबिक ये पेड़ 4800 साल से भी ज्यादा पुराना है.
9500 साल पुराना
ओल्ड त्जिक्को पेड़ स्वीडन के फुलुफजलेट पर्वत में स्थित है. माना जाता है कि ये दुनिया का सबसे पुराना ज्ञात व्यक्तिगत क्लोनल पेड़ है, जिसकी अनुमानित आयु 9,500 साल से ज्यादा है.
(सांकेतिक तस्वीर)
एनरल शेरमन
कैलिफ़ोर्निया के सिकोइया नेशनल पार्क में पूरी शान और रौब के साथ खड़ा जनरल शेरमन एक विशाल सिकोइया ट्री है. जो लगभग 2200 साल पुराना माना जाता है. आयतन के हिसाब से इसे पृथ्वी पर सबसे बड़ा पेड़ माना जाता है.
(सांकेतिक तस्वीर)
सुगी ऑफ जोमॉन
जापान के याकुशिमा द्वीप पर स्थित प्राचीन जापानी देवदार का पेड़ करीब 2170 वर्ष पुराना है.
(सांकेतिक तस्वीर)
एलर्स मिलेनारियो
एलर्स के पेड़ दक्षिण अमेरिका के एंडीज़ पर्वत श्रंखला में पाए जाते हैं खासकर चिली और अर्जेंटीना में. वहां लगे कुछ एलर्स पेड़ों के करीब 3600 साल से अधिक पुराने होने का अनुमान है.
(सांकेतिक तस्वीर)
लैंगरन्यू यू, वेल्स
लैंगरन्यू यू नाम के इस पेड़ की उम्र 4000 साल से भी ज्यादा बताई जाती है. इस पुरातन जीवित पेड़ को वेल्स के लांगरन्यू स्थित सेंट डायगैन चर्च के चर्चयार्ड में देख सकता है.
(सांकेतिक तस्वीर)
सर्व-ए अबर्कू, ईरान
ये भी धरती पर सबसे पुराने जीवित पेड़ों में से एक है. ये पेड़ ईरान के यज़्द प्रांत में लगा एक प्राचीन सरू का पेड़ है. उसकी अनुमानित आयु लगभग 4,000 वर्ष पुरानी है.
(सांकेतिक तस्वीर)