भारत- 172, चीन- 500... किस देश के पास कितने परमाणु हथियार?
Deepak Verma
Jun 18, 2024
SIPRI रिपोर्ट
दुनिया में कुल नौ देशों के पास परमाणु हथियार हैं. Stockholm International Peace Research Institute (SIPRI) ने हालिया रिपोर्ट में देशवार परमाणु हथियारों का ब्योरा दिया है.
किसके पास कितने?
SIPRI के मुताबिक, सभी देश अपनी परमाणु ताकत को आधुनिक बना रहे हैं. आगे जानें, किस देश के पास कितने परमाणु हथियार मौजूद हैं.
रूस
दुनिया में सबसे ज्यादा परमाणु हथियार रूस के पास हैं. SIPRI रिपोर्ट के अनुसार, रूस के पास 5,580 परमाणु हथियार हैं.
अमेरिका
US के पास 5,044 परमाणु हथियार हैं. केवल रूस और अमेरिका ही वे देश हैं जिनके पास 1,000 से ज्यादा परमाणु हथियार हैं.
चीन
लिस्ट में तीसरे नंबर पर चीन है जिसके पास 500 परमाणु हथियार हैं. चीन के पास पिछले साल तक 410 हथियार हुआ करते थे.
फ्रांस
फ्रांस के पास कुल 290 परमाणु हथियार हैं.
यूनाइटेड किंगडम
SIPRI की रिपोर्ट के मुताबिक, UK के पास 225 परमाणु हथियार हैं.
भारत
SIPRI का एनालिसिस बताता है कि भारत के पास कुल 172 परमाणु हथियार मौजूद हैं.
पाकिस्तान
पड़ोसी देश पाकिस्तान भी परमाणु हथियारों के मामले में पीछे नहीं. उसके पास 170 परमाणु हथियार हैं.
इजरायल
हमास से जंग लड़ रहे इजरायल के पास 90 न्यूक्लियर वेपन हैं.
नॉर्थ कोरिया
तानाशाह किम जोंग-उन के हाथ में 50 परमाणु हथियारों की कमान है.