रोमन साम्राज्य का दो हजार साल पुराना राज खुला

खोज

यूनिवर्सिटी ऑफ टोक्यो के आर्कियोलॉजिस्टस ने रोमन साम्राज्य से जुड़ी एक अहम खोज की है.

जूलियस सीजर

रोमन साम्राज्य की नींव डालने वाले गयुस जूलियस सीजर ऑगस्टस की मृत्यु जहां हुई थी, उस जगह का पता चल गया है.

विला

14 AD में जहां जूलियस सीजर का निधन हुआ, वैज्ञानिकों को उस 'विला ऑफ ऑगस्टस' के निशान मिले हैं.

एस्टेट

'विला ऑफ ऑगस्टस' पहली सदी में इटली के नेपल्स में सोम्मा वेसुवियाना के पास बना आलीशान एस्टेट था. (Image : Lexica AI)

जापानी रिसर्चर्स के मुताबिक, यही वह इमारत थी जहां जूलियस सीजर की मृत्यु हुई.

(Image : Lexica AI)

रिसॉर्ट

इतिहास की किताबों में लिखा है कि रोमन काल में यह इलाका रईसों के लिए किसी रिसॉर्ट की तरह था. यहां कई बड़े-बड़े विला बने थे. (Image : Lexica AI)

ज्वालामुखी

जूलियस सीजर का 'विला ऑफ ऑगस्टस' माउंट विसुवियस नाम के ज्वालामुखी के उत्तर में बना था. 79 AD में ज्वालामुखी फूटा तो विला लावा के नीचे दब गया. (Image : Lexica AI)

गलतफहमी

1930s में नोला इलाके में खुदाई के दौरान एक भीमकाय रोमन विला के अवशेष मिले थे. काफी समय तक उसे ही 'विला ऑफ ऑगस्टस' माना गया. (Image : Lexica AI)

सबूत

हालांकि, बाद में पता चला कि वह विला दूसरी शताब्दी में बना था. यानी माउंट विसुवियस के लावा उगलने के बाद. नई खोज ने इस पर मुहर लगा दी है. (Image : Lexica AI)

VIEW ALL

Read Next Story